एशिया कप ट्रॉफी प्रकरण में बीसीसीआई को श्रीलंका, अफगानिस्तान का समर्थन, नकवी मानने को तैयार नहीं

एशिया कप ट्रॉफी प्रकरण में बीसीसीआई को श्रीलंका, अफगानिस्तान का समर्थन, नकवी मानने को तैयार नहीं

  •  
  • Publish Date - October 21, 2025 / 04:49 PM IST,
    Updated On - October 21, 2025 / 04:49 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) एशिया कप ट्रॉफी को लेकर गतिरोध बना हुआ है और बीसीसीआई को श्रीलंका तथा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का समर्थन मिलने के बावजूद एशिया क्रिकेट परिषद के पाकिस्तानी प्रमुख मोहसिन नकवी मानने को तैयार नहीं हैं ।

ट्रॉफी अभी तक चैम्पियन भारतीय टीम को मिली नहीं है । एसीसी के एक शीर्ष सूत्र ने पीटीआई को बताया कि नकवी ने कहा है कि बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि दुबई में एसीसी मुख्यालय से ट्रॉफी उनसे ले सकता है लेकिन भारतीय बोर्ड ने इससे इनकार किया । बीसीसीआई अगले महीने आईसीसी की बैठक में यह मसला उठायेगा ।

एसीसी सूत्र ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई सचिव, एसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि राजीव शुक्ला और श्रीलंका तथा अफगानिस्तान समेत अन्य सदस्य बोर्ड के प्रतिनिधियों ने पिछले सप्ताह एसीसी को पत्र लिखकर ट्रॉफी भारत को देने के लिये कहा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन उनका जवाब था कि बीसीसीआई से किसी को दुबई आकर उनसे ट्रॉफी लेनी होगी । इसलिये मामले में गतिरोध बना हुआ है । बीसीसीआई ने साफ तौर पर कहा है कि वह नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे । अब इस पर फैसला आईसीसी की बैठक में होगा ।’’

आईसीसी के प्रमुख बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह हैं ।

ट्रॉफी एसीसी मुख्यालय पर है चूंकि भारतीय टीम ने इसे नकवी से लेने से इनकार कर दिया था जिसके बाद वह ट्रॉफी लेकर चले गए । नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख और अपने देश के गृहमंत्री भी हैं ।

पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए भारतीय टीम ने एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया । दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए और तीनों भारत ने जीते ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर