BAN vs SL Test Highlights: बांग्लादेश की टीम चारो खाने चित्त.. श्रीलंका ने पारी के अन्तर और 78 रनों से दी मात, सीरीज पर जमाया कब्ज़ा..
जयसूर्या के पांच विकेट, श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 78 रन से हराया
Sri Lanka beat Bangladesh by an inning and 78 runs || Image- ESPN Cricinfo
- जयसूर्या ने 5 विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ी।
- श्रीलंका ने पारी और 78 रन से जीत दर्ज की।
- निसांका का शतक, चांदीमल और मेंडिस के अर्धशतक।
कोलंबो: Sri Lanka beat Bangladesh by an inning and 78 runs: बायें हाथ के स्पिनर प्रबाथ जयसूर्या के पांच विकेट की मदद से श्रीलंका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में बांग्लादेश को एक पारी और 78 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 1 . 0 से जीत ली। चौथे दिन बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 115 रन था और उसे श्रीलंका को दोबारा बल्लेबाजी के लिये भेजने के लिये 97 रन और बनाने थे। लेकिन आधे घंटे के भीतर बांग्लादेश ने बाकी चार विकेट गंवा दिये जिनमें से तीन जयसूर्या ने लिये।
श्रीलंका-बांग्लादेश टेस्ट रिजल्ट
Sri Lanka beat Bangladesh by an inning and 78 runs: बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 133 रन पर आउट हो गई जबकि पहली पारी में उसने 247 रन बनाये थे । श्रीलंका ने पहली पारी में 458 रन बनाये थे जिसमें सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका का शतक और दिनेश चांदीमल (93) और कुसल मेंडिस (84) के अर्धशतक शामिल हैं। जयसूर्या ने 56 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि धनंजय डिसिल्वा और थारिंदु रत्नायके को दो दो विकेट मिले। गॉल में पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।
SLvBANG✅
🚨🚨
👉SL won the 2nd Test againg BANG by 78 Runs
clinched the 2-match Test series by a 1-0 margin
👉Player of the Series : Pathum Nissanka#SLvBAN pic.twitter.com/TWWLa4QxkN— CricketAdda🇮🇳(Cricket ki Panchayat) (@Criktalks) June 28, 2025

Facebook



