टी20 विश्वकप के बीच बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार हुआ ये क्रिकेटर, क्रिकेट बोर्ड ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई

Sri Lankan cricketer Danushka Gunathilaka arrested: श्रीलंका के साथ यहां टी20 विश्व कप के लिये आये क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका को यौन उत्पीड़न के आरोप में रविवार को यहां गिरफ्तार किया गया है । सूत्रों ने यह जानकारी दी ।

  •  
  • Publish Date - November 6, 2022 / 05:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

Sri Lankan cricketer Danushka Gunathilaka arrested: सिडनी, 6  नवंबर। श्रीलंका के साथ यहां टी20 विश्व कप के लिये आये क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका को यौन उत्पीड़न के आरोप में रविवार को यहां गिरफ्तार किया गया है । सूत्रों ने यह जानकारी दी ।

समझा जाता है कि 31 वर्ष के गुणतिलका को तड़के गिरफ्तार करके सिडनी शहर पुलिस थाने ले जाया गया । दो नवंबर को एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई ।

read more: चुनाव से पहले मुफ्त उपहार देना गरीबों की मदद का अच्छा तरीका नहीं: अभिजीत बनर्जी

घटना की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई को बताया ,‘‘ धनुष्का गुणतिलका को कथित बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया है । श्रीलंकाई टीम उसके बिना आस्ट्रेलिया से रवाना हो गई है ।’’

श्रीलंकाई टीम रविवार को इंग्लैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई ।

श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा कि यदि इस खिलाड़ी को दोषी पाया जाता है तो वह उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

Sri Lankan cricketer Danushka Gunathilaka arrested:

बयान में कहा गया है,‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से परामर्श करके हम इस मामले की गहन जांच कराएंगे और यदि खिलाड़ी को दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’

गुणतिलका ने पहले दौर में नामीबिया के खिलाफ खेला था और वह खाता खोले बिना आउट हो गया । इसके बाद चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गया था । श्रीलंकाई टीम ने सुपर 12 चरण के लिये क्वालीफाई किया लेकिन गुप एक में चौथे स्थान पर रही ।

read more: श्रीलंकाई क्रिकेटर धनुष्का गुणतिलका सिडनी में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार, कड़ी कार्रवाई होगी

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर भी श्रीलंका के एक नागरिक की गिरफ्तारी का जिक्र किया है ।

रिपोर्ट में कहा गया ,‘‘ यौन अपराध टीम ने पिछले सप्ताह सिडनी में एक महिला के कथित यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के बाद श्रीलंका के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।’’

29 वर्ष की एक महिला का रोस बे स्थित उसके आवास पर योन उत्पीड़न

वेबसाइट पर डाले गए ब्यौरे के अनुसार 29 वर्ष की एक महिला का रोस बे स्थित उसके आवास पर योन उत्पीड़न किया गया ।

इसमें कहा गया ,‘‘ आनलाइन डेटिंग ऐप पर इस व्यक्ति को लंबे समय तक बातचीत के बाद यह महिला उससे मिली । ऐसा आरोप है कि दो नवंबर 2022 को इस महिला का यौन उत्पीड़न किया गया ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ जांच के बाद 31 वर्ष के इस व्यक्ति को ससेक्स स्ट्रीट से एक होटल से रात एक बजे गिरफ्तार किया गया ।’’