श्रीहरि, साजन, कुशाग्र ने फिना विश्व शॉर्टकोर्स चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया

श्रीहरि, साजन, कुशाग्र ने फिना विश्व शॉर्टकोर्स चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया

  •  
  • Publish Date - October 29, 2021 / 09:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

बेंगलुरू, 29 अक्टूबर ( भाषा ) भारत के अनुभवी तैराक श्रीहरि नटराज और साजन प्रकाश ने 15वीं फिना विश्व शॉर्टकोर्स चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया । भारतीय तैराकी महासंघ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।

चार सदस्यीय भारतीय दल 16 से 21 दिसंबर तक अबुधाबी में होने वाली चैम्पियनशिप में भाग लेगा ।

एसएफआई ने 74वीं सीनियर राष्ट्रीय एक्वाटिक चैम्पियनशिप के समापन समारोह के मौके पर यह घोषणा की ।

नटराज और प्रकाश ने ए क्वालीफाइंग टाइम के साथ जगह बनाई । दिल्ली के तैराक कुशाग्र रावत ने बी क्वालीफाइंग टाइम हासिल किया । वहीं रिद्धिमा वीरेंद्रकुमार ने भी टीम में जगह बना ली है । कर्नाटक की यह तैराक सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अपने वर्ग में सर्वाधिक फिना अंक लेकर चयनित हुई ।

भाषा मोना नमिता

नमिता