श्रीकांत ने जीता आॅस्ट्रेलियन ओपन, 8 दिन में लगातार दूसरा सुपर सीरीज खिताब

श्रीकांत ने जीता आॅस्ट्रेलियन ओपन, 8 दिन में लगातार दूसरा सुपर सीरीज खिताब

श्रीकांत ने जीता आॅस्ट्रेलियन ओपन, 8 दिन में लगातार दूसरा सुपर सीरीज खिताब
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: June 26, 2017 12:26 pm IST

 

सिडनी। भारत के स्टार शटलर ने आॅस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज खिताब जीत लिया। 11वीें वरीय श्रीकांत ने फज्ञइनल में रियो ओलिंपिक चैंपियन चीन के चेन लोंग को 22-20, 21-16 से हराया। श्रीकांत ने मैच में 323 किमी/घंटे की स्पीड से विनर शाॅट जमाया।

उन्होंने आॅल इंग्लैंड चैंपियन और दो बार वल्र्ड टाइटल जीत चुके लोंग को 46 मिनट में शिकस्त दी। साथ ही श्रीकांत ने 8 दिन में लगातार दूसरा सुपर सीरीज खिताब जीता। यह उनके कॅरिअर का चैथा सुपर सीरीज टाइटल है। ऐसा करने वाले वे भारत के पहले खिलाड़ी है। 

 ⁠


लेखक के बारे में