श्रीनगर एशियाई जूनियर पेनकेक सिलाट चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

श्रीनगर एशियाई जूनियर पेनकेक सिलाट चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

श्रीनगर एशियाई जूनियर पेनकेक सिलाट चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा
Modified Date: September 7, 2025 / 03:10 pm IST
Published Date: September 7, 2025 3:10 pm IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) एशियाई जूनियर पेनकेक सिलाट चैंपियनशिप के तीसरे सत्र का आयोजन 25 से 30 सितंबर तक श्रीनगर में होगा।

भारतीय पेनकेक सिलाट महासंघ इसका आयोजन एशियाई पेनकेक सिलाट महासंघ (पीएफए), अंतरराष्ट्रीय पेनकेक सिलाट महासंघ (पीईबआरएसआईएलएटी), खेल मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के सहयोग से करेगा।

भारतीय पेनकेक सिलाट महासंघ ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस आयोजन में 12 प्रतिभागी देशों के 300 खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों के भाग लेने की उम्मीद है।’’

 ⁠

पेनकेक सिलाट मार्शल आर्ट का प्रारूप है जिसमें हाथ, पैर और कुश्ती की तकनीकों का उपयोग किया जाता है। यह दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में काफी लोकप्रिय है।

चैंपियनशिप में लड़के और लड़कियों दोनों वर्गों में टैंडिंग (मैच/फाइटिंग), तुंगगल, सोलो (एकल खिलाड़ी कलात्मक), गांडा (दो खिलाड़ियों की कलात्मक टीम) और रेगु (तीन खिलाड़ियों की कलात्मक टीम) सहित विभिन्न श्रेणियों के मुकाबले होंगे।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में