श्रीनिधि डेक्कन ने गोकुलम केरल को हराया

श्रीनिधि डेक्कन ने गोकुलम केरल को हराया

श्रीनिधि डेक्कन ने गोकुलम केरल को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: May 10, 2022 11:16 pm IST

नैहाटी (पश्चिम बंगाल), 10 मई (भाषा) गत चैंपियन गोकुलम केरल की टीम मंगलवार को यहां श्रीनिधि डेक्कन के खिलाफ उलटफेर का शिकार होकर 1-3 से हार गई जिससे इस सत्र में आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब का फैसला प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को होगा।

गोकुलम को खिताब जीतने और 15 साल के टूर्नामेंट के इतिहास में खिताब का बचाव करने वाली पहली टीम बनने के लिए श्रीनिधि के खिलाफ सिर्फ ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन उसे अहम मौके पर प्रतियोगिता की अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा।

श्रीनिधि की ओर से लालरोमाविया ने 19वें, 34वें और 37वें मिनट में गोल दागकर हैट्रिक बनाई जिसके बाद शरीफ एम मोहम्मद ने 47वें मिनट में गोल करके गोकुलम के हार के अंतर को कम किया।

 ⁠

गोकुलम की हार के बाद खिताब का फैसला प्रतियोगिता के अंतिम दिन केरल की इस टीम और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बीच होने वाले मैच से होगा।

मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने आज राजस्थान यूनाईटेड को 2-0 से हराया।

इस हार के बाद गोकुलम के 40 अंक हैं और वह शीर्ष पर बरकरार है। मोहम्मडन की टीम 37 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में