श्रीनिधि की खिताब जीतने की उम्मीदों को झटका, नेरोका एफसी से ड्रॉ खेला

श्रीनिधि की खिताब जीतने की उम्मीदों को झटका, नेरोका एफसी से ड्रॉ खेला

श्रीनिधि की खिताब जीतने की उम्मीदों को झटका, नेरोका एफसी से ड्रॉ खेला
Modified Date: April 4, 2024 / 09:08 pm IST
Published Date: April 4, 2024 9:08 pm IST

शिलांग, चार अप्रैल (भाषा) श्रीनिधि डेक्कन एफसी की आईलीग खिताब जीतने की मामूली उम्मीदों को गुरुवार को झटका लगा जब नेरोका एफसी ने उसे 1-1 से बराबरी पर रोक दिया।

इस ड्रॉ का मतलब है कि मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीम शनिवार को शिलांग लाजोंग एफसी के खिलाफ सिर्फ ड्रॉ खेलकर भी आईलीग चैंपियन बन जाएगी और उसे इंडियन सुपर लीग में जगह मिलेगी। स्पोर्टिंग को शनिवार के बाद एक मैच और खेलना है।

वेखोम रोहित ने 70वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके नेरोका एफसी को बढ़त दिलाई लेकिन डेविड कास्टानेडा मुनोज ने 82वें मिनट में श्रीनिधि को बराबरी दिला दी।

 ⁠

इस ड्रॉ के बाद श्रीनिधि के 44 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर चल रहे स्पोर्टिंग से पांच अंक पीछे है।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में