सेंट किंट्स एवं नेविस की लगातार दूसरी जीत, बारबडोस भी जीता

सेंट किंट्स एवं नेविस की लगातार दूसरी जीत, बारबडोस भी जीता

सेंट किंट्स एवं नेविस की लगातार दूसरी जीत, बारबडोस भी जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: August 29, 2021 12:32 pm IST

सेंट किट्स एवं नेविस, 29 अगस्त (भाषा) बारबडोस रॉयल्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में शनिवार को पहली जीत दर्ज करी जबकि सेंट किट्स एवं नेविस पेट्रॉयट्स ने लगातार दूसरा मैच जीता।

बारबडोस रॉयल्स ने जमैका तालावाह को 15 रन से हराकर सत्र के शुरुआती अंक जुटाए जबकि सेंट किट्स एवं नेविस ने ग्याना अमेजन वारियर्स पर आठ विकेट पर आसान जीत दर्ज की।

बारबडोस रॉयल्स ने सलामी जोड़ी में बदलाव करते हुए शाई होप और जॉनसन चार्ल्स के साथ पारी का आगाज किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 20 गेंद में 32 रन जोड़े।

 ⁠

होप के आउट होने के बाद बारबडोस का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन हो गया।

ग्लेन फिलिप्स (56) को दो रन के निजी स्कोर पर हैदर अली ने जीवनदान दिया।

फिलिप्स ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 46 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने रेमन रीफर (नाबाद 31) के साथ 79 रन जोड़े जिससे टीम पांच विकेट पर 161 रन बनाने में सफल रही।

तालावाह की शुरुआत निराशाजनक रही और टीम ने पावर प्ले में ही चार विकेट गंवा दिए।

कार्लोस ब्रेथवेट और समाराह ब्रूक्स ने 66 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। रीफर ने हालांकि इसके बाद ब्रेथवेट और आंद्रे रसेल को एक ही ओवर में आउट करके जमैका की टीम की राह मुश्किल की।

एक अन्य मैच में डोमीनिक ड्रेक्स (26 रन पर दो विकेट) और फवद अहमद (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने ग्याना की टीम आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। हेमराज ने 39 जबकि मोहम्मद हफीज ने नाबाद 38 रन बनाए।

इसके जवाब में एविन लुईस (62) और डेवोन थॉमस (नाबाद 55) की पारियों की बदौलत सेंट किट्स एवं नेविस ने 18.5 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में