सेंट लुईस आनलाइन शतरंज : हरिकृष्णा ने कार्लसन को हराया लेकिन फिर चार मैच हारे

सेंट लुईस आनलाइन शतरंज : हरिकृष्णा ने कार्लसन को हराया लेकिन फिर चार मैच हारे

सेंट लुईस आनलाइन शतरंज : हरिकृष्णा ने कार्लसन को हराया लेकिन फिर चार मैच हारे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: September 19, 2020 5:38 am IST

चेन्नई, 19 सितंबर ( भाषा ) भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को हराया लेकिन बाद में लगातार चार मुकाबले हारकर सेंट लुईस रैपिट और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में छठे स्थान पर खिसक गए ।

हरिकृष्णा ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन को ब्लिट्ज के तीसरे दौर में 63 चालों में हराया । उन्होंने अमेरिका के जैफरी शियोंग को भी मात दी लेकिन इसके अलावा चार मुकाबले हारे और तीन ड्रा खेले ।

उन्हें अमेरिका के लेइनियेर डोमिनिगेज और वेसले, रूस के अलेक्जेंडर ग्रिसचुक और ईरान के अलीरजा फिरोजा ने हराया ।

 ⁠

वह आर्मेनिया के ग्रैंडमास्टर लेवोन आरोनियन के साथ छठे स्थान पर हैं जिनके 3 . 5 अंक हैं ।

कार्लसन 18 . 5 अंक लेकर शीर्ष पर हैं ।

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में