इंडियन शतरंज लीग शुरू करने के लिए स्टेयर्स फाउंडेशन ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हाथ मिलाया

इंडियन शतरंज लीग शुरू करने के लिए स्टेयर्स फाउंडेशन ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हाथ मिलाया

इंडियन शतरंज लीग शुरू करने के लिए स्टेयर्स फाउंडेशन ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हाथ मिलाया
Modified Date: August 13, 2025 / 05:07 pm IST
Published Date: August 13, 2025 5:07 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) एक ऑनलाइन शतरंज मंच ने इंडियन शतरंज लीग शुरू करने और देश में खेल के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए स्टेयर्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है।

इस साझेदारी के तहत वंचित युवा प्रतिभाओं की पहचान और उन्हें पोषित करने सहित कई पहल की जा रही हैं।

हाल के वर्षों में देश के शतरंज परिदृश्य में ग्रैंडमास्टर्स की संख्या और वैश्विक मंच पर भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन दोनों के संदर्भ में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

 ⁠

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘टी9एल क्यूब इनक्यूबेटेड स्टार्टअप रूकटूक ने युवा भारतीय प्रतिभाओं को पोषित करने के उद्देश्य से शतरंज के विकास को बढ़ावा देने के लिए स्टेयर्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है।’’

रूकटूक एक शतरंज प्लेटफॉर्म है जो खिलाड़ियों को दैनिक टूर्नामेंट में भाग लेने और पुरस्कार अर्जित करने का मौका देता है।

स्टेयर्स (सोसाइटी फॉर ट्रांसफॉर्मेशन, इंक्लूजन एंड रिकॉग्निशन थ्रू स्पोर्ट्स) जमीनी स्तर के खेलों और युवा विकास पर केंद्रित एक पहल है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता


लेखक के बारे में