नीतू ने भारत के लिए जीता स्वर्ण पदक, स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी के फाइनल में इटली की एरिका प्रिसियांडारो को हराया |

नीतू ने भारत के लिए जीता स्वर्ण पदक, स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी के फाइनल में इटली की एरिका प्रिसियांडारो को हराया

भारतीय मुक्केबाज नीतू (48 किग्रा) ने बुल्गारिया के सोफिया में 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में रविवार को फाइनल में इटली की एरिका प्रिसियांडारो को आसानी से हराकर स्वर्ण पदक जीता। Strandja Memorial Boxing: Neetu wins gold medal for India

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : February 27, 2022/6:21 pm IST

नयी दिल्ली, 27 फरवरी । Neetu wins gold medal: भारतीय मुक्केबाज नीतू (48 किग्रा) ने बुल्गारिया के सोफिया में 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में रविवार को फाइनल में इटली की एरिका प्रिसियांडारो को आसानी से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

read more: युवा बल्लेबाज ईशान किशन को अस्पताल से मिली छुट्टी, तीसरे टी-20 में खेलने पर सस्पेंस बरकरार

नीतू ने पूर्व युवा विश्व चैंपियनशिप की कांस्य-पदक विजेता पर 5-0 से जीत हासिल की। उन्होंने अपनी लंबी पहुंच का पूरा फायदा उठाकर शानदार जवाबी हमले किये। भारत ने पिछले सत्र में दो पदक जीते थे जिसमें दीपक कुमार और नवीन बूरा ने क्रमशः रजत और कांस्य हासिल किया।

read more: Old Pension Scheme : पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की उठी मांग | कर्मचारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस बार हालांकि पुरुषों की टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। इसमें सात भारतीय मुक्केबाजों में से कोई भी पदक दौर में प्रवेश करने में सफल नहीं हुआ।

 

 
Flowers