सुब्रमण्यम, पंवार ने ईरान जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन में जीत दर्ज की
सुब्रमण्यम, पंवार ने ईरान जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन में जीत दर्ज की
शिराज (ईरान), चार फरवरी (भाषा) शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम और समायरा पंवार ने शुक्रवार को यहां ईरान जूनियर अंतरराष्ट्रीय सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम किये।
शीर्ष वरीयता प्राप्त सुब्रमण्यम ने लड़कों के एकल फाइनल में ईरान के अली हयाती को 21-17, 21-17 से हराया, जबकि पंवार ने लड़कियों के एकल फाइनल में एक अन्य स्थानीय खिलाड़ी फिरदौस फोरोफी को 21-14, 21-15 से मात दी।
पंवार बालिका युगल खिताब के लिए भी चुनौती पेश कर रही थी लेकिन उनकी जोड़ी फाइनल में हार गयी।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



