सुधांशु मैनी अंडर-17 विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 22वें स्थान पर

सुधांशु मैनी अंडर-17 विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 22वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 08:03 PM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के टेबल टेनिस खिलाड़ी सुधांशु मैनी तीन स्वर्ण पदक सहित शानदार प्रदर्शन के बाद अंडर-17 विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 22वें स्थान पर पहुंच गए।

सुधांशु ने डब्ल्यूटीटी युवा कंटेंडर काराकस, डब्ल्यूटीटी युवा कंटेंडर काराकस दो और क्यूएनका में डब्ल्यूटीटी युवा कंटेंडर में खिताब जीतने के बाद रैंकिंग में सुधार किया है।

सुधांशु इस महीने पर्थ और वेनेजुएला में लगातार दो कांस्य पदक जीतने के बाद अंडर-19 विश्व रैंकिंग में भी 47वें स्थान पर हैं।

सुधांशु ने पर्थ युवा कंटेंडर में मिश्रित युगल वर्ग में साथी भारतीय जेनिफर वर्गीस के साथ मिलकर रजत पदक भी जीता।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द