सुल्तानोव एमएसएलटीए 25के आईटीएफ पुरुष एकल फाइनल में स्वेरसिना से भिड़ेंगे
सुल्तानोव एमएसएलटीए 25के आईटीएफ पुरुष एकल फाइनल में स्वेरसिना से भिड़ेंगे
मुंबई, 16 नवंबर (भाषा) उज्बेकिस्तान के शीर्ष वरीय खुमोयुन सुल्तानोव यहां एमएसएलटीए 25के आईटीएफ पुरुष टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में चेक गणराज्य के दूसरे वरीय डालीबोर स्वेरसिना से भिड़ेंगे।
शनिवार को सेमीफाइनल में सुल्तानोव ने पांचवें वरीय रूस के बोगडान बोबोव को करीब एक घंटे में 6-2, 6-1 से हरा दिया।
लगातार खिताब जीतने की कोशिश में जुटे स्वेरसिना ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत के सातवें वरीय करण सिंह को एक घंटे 21 मिनट में 6-4, 6-0 से शिकस्त दी।
भारतीय खेमे के लिए खुशी की खबर युगल जोड़ी ने खिताब जीतकर दी।
एसडी प्रज्वल देव और आदिल कल्याणपुर की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने कड़े मुकाबले में आर्यन शाह और आधित्य गणेशन को 6-4, 4-6, 10-7 से पराजित किया।
युगल विजेता को ट्रॉफी के साथ 1395 डॉलर और 25 रैंकिंग अंक मिलें जबकि उप विजेता को ट्राफी के साथ 810 डॉलर और 16 अंक मिलें।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



