Davis Cup: भारतीय पुरुष टेनिस टीम ने रचा इतिहास, सुमित नागल ने हेनरी बर्नेट को हराकर क्वालीफायर्स में किया प्रवेश

Davis Cup: भारतीय टीम के सुमित नागल ने विश्व ग्रुप वन मुकाबले में स्विटजरलैंड के हेनरी बर्नेट को हराकर भारत को 3-1 से जीत दिलाई।

  •  
  • Publish Date - September 14, 2025 / 08:06 AM IST,
    Updated On - September 14, 2025 / 08:13 AM IST

Davis Cup/Image Credit: X Handle

HIGHLIGHTS
  • भारत ने स्विट्जरलैंड को हराकर डेविस कप क्वालीफायर्स में प्रवेश किया है।
  • भारत ने 32 साल बाद यूरोप में किसी टीम को डेविस कप में हराया है।
  • सुमित नागल ने हेनरी बर्नेट को हराकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

Davis Cup: नई दिल्ली: भारतीय पुरुष टेनिस टीम ने इतिहास रचते हुए डेविस कप क्वालीफायर्स में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम के सुमित नागल ने विश्व ग्रुप वन मुकाबले में स्विटजरलैंड के हेनरी बर्नेट को हराकर भारत को 3-1 से जीत दिलाई। बताया जा रहा है कि, सुमित नागल को चौथे मुकाबले में जेरोम किम से खेलना था लेकिन स्विस टीम ने मौजूदा जूनियर आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन बर्नेट को उतारा जो 1-6, 3-6 से हार गए। इस मुकाबले से पहले ही दक्षिणेश्वर सुरेश और सुमित नागल ने एकल मुकाबलों में जेरोमी किम और मार्क आंद्रिया हुसलेर को हराकर भारत को 2-0 से बढत दिला दी थी।

यह भी पढ़ें: Dhirendra Shastri: ‘नेपाल को दोबारा हिंदू राष्ट्र बनाना चाहिए’, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान में 22% से घटकर 2% बचे हिंदू, अब जागने का वक्त है

सुमित नागल को मिला हेनरी की गलतियों का फायदा

Davis Cup: आपको बता दें कि, हेनरी बर्नेट एक आक्रमक खिलाड़ी है और उनकी इसी शैली ने उन खेल के दौरान गलतियां करने पर मजबूर किया। उनकी गलती का फायदा सुमित नागल को मिला। यह नागल की डेविस कप में वापसी थी, जिन्होंने आखिरी बार सितंबर 2023 में मोरक्को के खिलाफ खेला था। यह जीत कप्तान रोहित राजपाल के लिए भी अहम है, जिन्होंने 2019 में महेश भूपति की जगह ली थी।

यह भी पढ़ें: Bhopal Airport New Flights: राजधानी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, कल से शुरू हो रही हैं 4 नई फ्लाइट्स, जानिए टाइमिंग और रूट

32 साल बाद भारतीय टीम को मिली जीत

Davis Cup: बता दें कि, भारत ने 32 साल में पहली बार विदेश में किसी यूरोपीय टीम को हराया है। इससे पहले लिएंडर पेस और रमेश कृष्णन ने 1993 में फ्रांस को क्वार्टर फाइनल में हराया था। वहीं 2022 में दिल्ली में भारत ने डेनमार्क को ग्रासकोर्ट पर हराया था। डेविस कप क्वालीफायर का पहला दौर जनवरी 2026 में खेला जायेगा। नागल ने जीत के बाद कहा, ‘‘यह काफी बड़ी जीत है. हम यूरोप में बहुत समय बाद जीते हैं और हमने इसके लिये काफी मेहनत की है. युगल मुकाबला कठिन था क्योंकि दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया।’’

डेविस कप में भारत ने किस टीम को हराया?

भारत ने स्विट्जरलैंड को हराकर डेविस कप क्वालीफायर्स में प्रवेश किया है।

डेविस कप में भारत की जीत के हीरो कौन रहे?

सुमित नागल ने हेनरी बर्नेट को हराकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

भारत ने कितने साल बाद यूरोप में डेविस कप जीता है?

भारत ने 32 साल बाद यूरोप में किसी टीम को डेविस कप में हराया है।

डेविस कप क्वालीफायर का पहला दौर कब खेला जाएगा?

डेविस कप क्वालीफायर का पहला दौर जनवरी 2026 में खेला जाएगा।

डेविस कप में भारतीय टीम के कप्तान कौन हैं?

भारतीय टीम के कप्तान रोहित राजपाल हैं, जिन्होंने 2019 में महेश भूपति की जगह ली थी।