Bhopal Airport New Flights: राजधानी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, कल से शुरू हो रही हैं 4 नई फ्लाइट्स, जानिए टाइमिंग और रूट

Bhopal Airport New Flights: राजधानी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, कल से शुरू हो रही हैं 4 नई फ्लाइट्स, जानिए टाइमिंग और रूट

  •  
  • Publish Date - September 14, 2025 / 07:47 AM IST,
    Updated On - September 14, 2025 / 07:47 AM IST

Bhopal Airport New Flights/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भोपाल से हवाई सफर होगा आसान,
  • 4 नई फ्लाइट्स कल से शुरू,
  • बेंगलुरु, दिल्ली, अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट,

भोपाल: Bhopal Airport New Flights:  राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। एयरपोर्ट से चार नई फ्लाइट्स की शुरुआत होने जा रही है जिससे देश के प्रमुख शहरों से भोपाल की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।

Read More: मध्यप्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, राजधानी समेत कई जिलों में होगी झमझम बारिश, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट जारी

Bhopal Airport New Flights:  एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक कल यानी 15 सितंबर से बेंगलुरु के लिए सुबह एक नई फ्लाइट शुरू होगी। इसके बाद 16 सितंबर को शाम 4:50 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए नई उड़ान की शुरुआत होगी। भोपाल से अहमदाबाद के लिए 21 सितंबर से एक नई फ्लाइट शुरू की जाएगी जबकि 22 सितंबर से हैदराबाद के लिए भी एक अतिरिक्त उड़ान शुरू होगी।

Read More: भारत-पाक मैच के विरोध में ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- क्या क्रिकेट मैच के पैसा 26 जिंदगियों से ऊपर है?

Bhopal Airport New Flights:  एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि विंटर सीजन शुरू होने के साथ ही भोपाल से अन्य बड़े शहरों के लिए भी नई उड़ानों की संभावनाएं हैं। इससे राजधानी की हवाई कनेक्टिविटी को और मजबूती मिलेगी। नई उड़ानों के शुरू होने से न केवल यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे बल्कि यात्रा समय और कनेक्टिंग फ्लाइट्स की समस्याएं भी कम होंगी।

भोपाल से कौन-कौन सी नई फ्लाइट शुरू हो रही हैं?

भोपाल से बेंगलुरु, दिल्ली, अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए नई फ्लाइट्स शुरू हो रही हैं।

बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट कब से शुरू होगी?

15 सितंबर से बेंगलुरु के लिए सुबह नई फ्लाइट शुरू की जा रही है।

दिल्ली के लिए नई फ्लाइट का टाइमिंग क्या है?

16 सितंबर से शाम 4:50 बजे दिल्ली के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी।

क्या विंटर सीजन में और नई फ्लाइट्स शुरू होंगी?

जी हां, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि विंटर सीजन में अन्य बड़े शहरों के लिए भी नई फ्लाइट्स की योजना है।

नई फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों को क्या फायदा होगा?

यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे, यात्रा समय कम होगा और कनेक्टिंग फ्लाइट्स की समस्या भी घटेगी।