सुनयना कुरूविला ने प्लेट क्वार्टर फाइनल में श्रीलंकाई खिलाड़ी को हराया
सुनयना कुरूविला ने प्लेट क्वार्टर फाइनल में श्रीलंकाई खिलाड़ी को हराया
बर्मिंघम, एक अगस्त ( भाषा ) भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी सुनयना सना कुरूविला ने राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को श्रीलंका की चनित्मा सिनाली को महिला एकल वर्ग के प्लेट क्वार्टर फाइनल में हरा दिया ।
कोच्चि की सुनयना ने 11 . 3, 11 . 2, 11 . 2 से जीत दर्ज की ।
सुनयना महिला एकल प्लेट सेमीफाइनल में रात को खेलेंगी ।
इस बीच जोशना चिनप्पा महिला एकल क्वार्टर में कनाडा की होली नॉटन से खेलेंगी ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर

Facebook



