दुबई: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
हैदराबाद की टीम में शहबाज नदीम की जगह खलील अहमद को अंतिम 11 में शामिल किया गया है जबकि पंजाब की टीम में मयंक अग्रवाल और जिमी नीशम की जगह मंदीप सिंह और क्रिस जोर्डन को टीम में शामिल किया गया है।
Read More: कोरोना की चपेट में आने के 7 महीने बाद भी रोगियों के शरीर में पाए गए एंटीबॉडी
News from Dubai – #SRH have won the toss and they will bowl first against #KXIP in Match 43 of #Dream11IPL. pic.twitter.com/NQLmQWVhRY
— IndianPremierLeague (@IPL) October 24, 2020