सनराइजर्स ने क्वालीफायर एक में जगह पक्की की, एमआई केपटाउन बाहर

सनराइजर्स ने क्वालीफायर एक में जगह पक्की की, एमआई केपटाउन बाहर

सनराइजर्स ने क्वालीफायर एक में जगह पक्की की, एमआई केपटाउन बाहर
Modified Date: January 19, 2026 / 11:10 am IST
Published Date: January 19, 2026 11:10 am IST

गक्बेरहा (दक्षिण अफ्रीका), 19 जनवरी (भाषा) सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने अपने ऑलराउंड खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए एमआई केपटाउन को सात विकेट से हराकर एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट की अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान पक्का किया।

सनराइजर्स की इस जीत से एमआई केपटाउन की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद पर भी पानी फिर गया। उसे आगे बढ़ने के लिए बोनस अंक के साथ जीत की जरूरत थी लेकिन उसके बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए।

एमआई केपटाउन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 148 रन बनाए। उसकी तरफ से रीज़ा हेंड्रिक्स ने नाबाद 70 रन (44 गेंदें, आठ चौके, एक छक्का) और जॉर्ज लिंडे ने 17 गेंदों में 30 रन (चार छक्के) का योगदान दिया लेकिन यह बोनस अंक के साथ जीत हासिल करने के लिए पर्याप्त नहीं था। सनराइजर्स की तरफ से क्रिस ग्रीन ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए।

 ⁠

सनराइजर्स ने 19.5 ओवर में तीन विकेट पर 149 रन बनाकर जीत दर्ज की। क्विंटन डीकॉक (49 गेंदों में 56 रन, छह चौके, दो छक्के) ओर मैथ्यू ब्रीत्ज़के (55 गेंदों में 66 रन, आठ चौके) ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी करके उसकी जीत सुनिश्चित की।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में