अब बंद हो जाएगी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL? सुप्रीम कोर्ट बोले हम नहीं कर सकते सुनवाई

अब बंद हो जाएगी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL? सुप्रीम कोर्ट बोले हम नहीं कर सकते सुनवाई! Supreme Court's decision on IPL

अब बंद हो जाएगी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL? सुप्रीम कोर्ट बोले हम नहीं कर सकते सुनवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: October 10, 2022 9:54 pm IST

नईदिल्ली। Supreme Court’s decision on IPL कोरोना महामारी के दौर में आईपीएल भी पूरी तरह से प्रभावित रहा। कोरोना काल की वजह से पिछले साल आईपीएल दो चरणों में आयोजन हुआ था। पहला स्टेज भारतीय जमीं पर खेला गया था। वहीं बाद में कई खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते बचे हुए मुकाबले यूएई में कराए गए थे। पिछले साल भारत में हुए मुकाबले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। अब इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला ​सुना दिया है।

Read More: सड़क पर मौत बनकर दौड़ी नगर निगम की जेसीबी, नशें में धुत ड्राइवर ने राह चलते लोगों और वाहनों को मारी जोरदार टक्कर, फिर… 

Supreme Court’s decision on IPL पिछले साल हुए मैच पर रोक लगाने और खिलाड़ियों की जान जोखिम में डालने के लिए कार्रवाई करने की भी मांग की गई थी। जिसे लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सोमवार को उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें कोरोना महामारी के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच के आयोजन का मुद्दा उठाया गया था। भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित का मानना था कि इस याचिका का अब कोई मतलब नहीं रह गया है। यूयू ललित ने यह भी कहा कि आईपीएल 2021 का आयोजन बायोबबल में किया गया था और खिलाड़ियों को लेकर काफी सावधानी बरती गई थी।

 ⁠

Read More: बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, दिवाली से पहले केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने किया ये ऐलान, जानकर झूम उठेंगे आप 

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 से हुई थी. इस लीग के अभी तक 15 सीजन खेले जा चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 15 इसी साल भारत में ही खेला गया था। ये लीग दुनिया की सबसे बड़ी लीग हैं। इस लीग में दुनिया की सभी बड़ी टीमों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।