Who is Parth Rekhade

Who is Parth Rekhade: सूर्यकुमार और शिवम दुबे डक पर आउट, आजिंक्य रहाणे भी नहीं दिखा पाए जादू, जानें कौन है पार्थ रेखाडे जिन्होंने दिग्गजों को चटाई धूल

Who is Parth Rekhade: पहली पारी में कप्तान रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को विदर्भ के गेंदबाज पार्थ रेखाडे ने आउट किया।

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2025 / 06:32 PM IST
,
Published Date: February 18, 2025 6:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुंबई की टीम अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेल रही है।
  • सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 383 रन बनाए।
  • दूसरी तरफ मुंबई की टीम की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

नई दिल्ली: Who is Parth Rekhade: मुंबई की टीम अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेल रही है। सेमीफाइनल मुकाबले में विदर्भ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 383 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ मुंबई की टीम की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुंबई की टीम ने 118 रन के स्कोर पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए।

डक पर आउट हुए सूर्यकुमार और शिवम दुबे

मुंबई की तरफ से ओपनिंग करने मैदान पर उतरे आयुष महात्रे ने 9 रन की पारी खेली जबकि तीसरे नंबर पर आए सिद्धेश लाड ने 35 रन बनाए। टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में नहीं चला और वो 24 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे भी नहीं चल पाए और दोनों खिलाड़ी मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें: MLA Atal Shrivastava News: विधायक अटल श्रीवास्तव ने जिलाध्यक्ष को कहा ‘चपरासी!’.. जिला कमेटी ने PCC को लिखा खत, कार्रवाई की मांग

पार्थ रेखाडे ने की घातक गेंदबाजी

Who is Parth Rekhade: पहली पारी में कप्तान रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को विदर्भ के गेंदबाज पार्थ रेखाडे ने आउट किया। पार्थ ने रहाणे को जहां क्लीन बोल्ड कर दिया तो वहीं सूर्यकुमार और शिवम दुबे को पार्थ ने पहली पारी में कैच आउट करवाकर अपनी टीम को राहत पहुंचाने का काम किया। इनके अलावा शम्स मुलानी भी कुछ खास पहली पारी में नहीं कर पाए और वो भी 5 गेंदों पर एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हो गए।

विदर्भ के बल्लेबाजों ने दिखाया शानदार खेल

इससे पहले पहली पारी में विदर्भ की टीम ने ओपनर ध्रुव शौरी के 74 रन जबकि दानिश मालेवकर के 79 रन तो वहीं यश राठौड़ के 54 रन की पारी के दम पर 383 रन बनाए थे। कप्तान करुण नायर ने भी टीम के लिए 45 रन की पारी खेली थी। पहली पारी में मुंबई के लिए शिवम दुबे ने शानदार गेंदबाजी की और 11.5 ओवर में 49 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि शम्स मुलानी और रायस्टर डायस को 2-2 तो वहीं शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें: CM Vishnu Deo Sai: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से नवनिर्वाचित मेयर समेत पार्षदों ने की मुलाकात, सीएम ने कहा- जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है… 

195 रन पीछे हैं मुंबई

Who is Parth Rekhade: इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में मुंबई की टीम ने 7 विकेट पर 188 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर विदर्भ से अभी 195 रन पीछे है। मुंबई की तरफ से अभी क्रीज पर आकाश आनंद 67 रन जबकि तनुष कोटियान 5 रन बनाकर नाबाद हैं। शार्दुल ठाकुर ने इस मैच की पहली पारी में 41 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 37 रन की पारी खेली।

पार्थ रेखाडे ने मुंबई के किस बल्लेबाज को आउट किया?

पार्थ रेखाडे ने मुंबई के कप्तान अजिंक्या रहाणे, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को आउट किया। रहाणे को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया, जबकि सूर्यकुमार और शिवम को कैच आउट करवाया।

मुंबई की टीम किस स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी थी?

मुंबई की टीम 118 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी।

विदर्भ ने पहली पारी में कितने रन बनाए थे?

विदर्भ की टीम ने पहली पारी में 383 रन बनाए थे। ध्रुव शौरी ने 74 रन, दानिश मालेवकर ने 79 रन और यश राठौड़ ने 54 रन की पारी खेली।

शिवम दुबे ने पहली पारी में क्या किया?

शिवम दुबे को पहली पारी में पार्थ रेखाडे ने डक पर आउट किया, और उनका स्कोर 0 रहा।

मुंबई के लिए किस गेंदबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया?

मुंबई के लिए शिवम दुबे ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 11.5 ओवर में 49 रन देकर 5 विकेट लिए।
 
Flowers