स्वीडन ने क्वार्टरफाइनल में जापान को 2-1 से हराया |

स्वीडन ने क्वार्टरफाइनल में जापान को 2-1 से हराया

स्वीडन ने क्वार्टरफाइनल में जापान को 2-1 से हराया

:   Modified Date:  August 11, 2023 / 03:51 PM IST, Published Date : August 11, 2023/3:51 pm IST

ऑकलैंड (न्यूजीलैंड), 11 अगस्त (एपी) अमेरिका को बाहर करने वाली स्वीडन ने शुक्रवार को यहां जापान को 2-1 से हराकर महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनायी।

वर्ष 2003 में विश्व कप की उप विजेता और तीन बार तीसरे स्थान पर रही स्वीडन के लिए अलमांडा इलेस्टेड ने 32वें मिनट में बढ़त दिलायी, जिसके बाद फिलिपा एंजेल्डाल ने पेनल्टी को गोल में बदला। इससे स्वीडन की टीम पांचवीं बार सेमीफाइनल में पहुंची।

फीफा रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज जापान (2011 की विजेता) के बाहर होने से विश्व कप का खिताब किसी नयी टीम को मिलेगा। उसके लिए होनाका हयाशी ने 87वें मिनट में गोल दागा।

तोक्यो ओलंपिक में स्वीडन ने जापान को उसकी ही जमीन पर क्वार्टरफाइनल में हराकर बाहर कर दिया था। स्वीडन की टीम स्वर्ण पदक मैच में पहुंची थी लेकिन कनाडा से हार गयी थी।

स्वीडन ने कभी भी विश्व कप या ओलंपिक में खिताब नहीं जीता है।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)