स्वियातेक ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स में गॉफ को हराया

स्वियातेक ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स में गॉफ को हराया

स्वियातेक ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स में गॉफ को हराया
Modified Date: November 2, 2023 / 01:57 pm IST
Published Date: November 2, 2023 1:57 pm IST

केंकुन ( मैक्सिको), दो नवंबर (एपी) तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता इगा स्वियातेक ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स के राउंड रोबिन मुकाबले में बुधवार को यूएस ओपन चैंपियन कोको गॉफ को शिकस्त दी।

गॉफ दूसरे सेट में सर्विस के दौरान लगातार चार बार डबल-फॉल्ट कर बैठी, जिसका खामियाजा उन्हें 6-0, 7-5 की हार से भुगतना पड़ा।

पोलैंड की स्वियातेक को पहले सेट में गॉफ कोई भी चुनौती पेश नहीं कर सकी। गॉफ दूसरे सेट में 4-2  और फिर 5-4 से आगे थी। उनके पास इस मुकाबले को तीसरे सेट में खिंचने का मौका था लेकिन उन्होंने चार बार डबल फॉल्ट कर मैच गंवा दिया।

 ⁠

एपी आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में