मारिया को हराकर स्वियातेक बैड होम्बर्ग ओपन के दूसरे दौर में पहुंची

मारिया को हराकर स्वियातेक बैड होम्बर्ग ओपन के दूसरे दौर में पहुंची

  •  
  • Publish Date - June 27, 2023 / 12:08 PM IST,
    Updated On - June 27, 2023 / 12:08 PM IST

बैड होमबर्ग, 27 जून (एपी) शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने बैड होमबर्ग ओपन के अपने पदार्पण मुकाबले में पहले सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए तात्याना मारिया को शिकस्त देकर दूसरे दौर में जगह बनायी।

दो सप्ताह पहले फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने  के बाद अपना पहला मैच खेल रही स्वियातेक ने ग्रास-कोर्ट विशेषज्ञ मारिया पर 5-7, 6-2, 6-0 से जीत दर्ज की।

पोलैंड की इस खिलाड़ी के सामने दूसरे दौर में जिल टीचमन की चुनौती होगी। स्विट्जरलैंड की टीचमन ने अमेरिका की क्लेयर लियू को 3-6, 6-3, 6-4 मात दी।

अमेरिका की एम्मा नवारो ने अर्जेंटीना की नादिया पोडोरोस्का पर 6-2, 6-0 से आसान जीत दर्ज की । दूसरे दौर में उनका मुकाबला फ्रांस की एलिजे कोर्नेट से होगा।

इसके अलावा चौथी वरीयता प्राप्त मेयर शेरिफ ने जर्मनी की ऐना-लेना फ्रीडसैम को 4-6, 6-4, 7-5 तो वहीं कतेरीना सिनियाकोवा ने सातवीं वरीयता प्राप्त एलिसबेटा कोकियारेटो को 6-3, 6-4 से हराया। 

बियांका आंद्रेस्कू ने ब्रिटेन की सोनाय कार्तल को 6-2, 3-6, 7-5 से पराजित किया।

एपी आनन्द

आनन्द