स्वियातेक ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स में बाडोसा के जन्मदिन का मजा किरकिरा किया

स्वियातेक ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स में बाडोसा के जन्मदिन का मजा किरकिरा किया

स्वियातेक ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स में बाडोसा के जन्मदिन का मजा किरकिरा किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: November 16, 2021 11:25 am IST

गुआडालाजारा (मैक्सिको), 16 नवंबर (एपी) इगा स्वियातेक ने पाउला बाडोसा के जन्मदिन का मजा किरकिरा करके डब्ल्यूटीए फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान का अंत जीत से किया।

पोलैंड की स्वियातेक अपने पहले दोनों मैच गंवाने के कारण सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पायी थी लेकिन उन्होंने सोमवार को बाडोसा को 7-5, 6-4 से हराकर जीत के साथ विदाई ली। इससे उन्होंने बाडोसा के आठ मैच से चले आ रहे विजय अभियान पर भी रोक लगायी।

आठ शीर्ष महिलाओं के इस टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र (20 वर्ष) की स्वियातेक ने दोनों सेट में शुरू में पिछड़ने के बाद वापसी की।

 ⁠

स्पेन की बाडेासा पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थी। वह अंतिम चार में हमवतन गर्बाइन मुगुरुजा से भिड़ेंगी।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में