T20 World Cup 2022 शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, दिग्गज ओपनर हुए घायल, हो सकते हैं टीम से बाहर
T20 World Cup 2022 शुरू होने से पहले आई बुरी खबर! T20 World Cup 2022: David Warner injured Before Start T20 World Cup 2022
delhi
कैनबरा: David Warner injured स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के गर्दन में जकड़न के कारण इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले से हटने से गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप की तैयारियों को बड़ा झटका लगा। आस्ट्रेलियाई टीम 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभियान शुरू करने से पहले अगले हफ्ते मंगलवार को ब्रिसबेन में अभ्यास मैच में भारत से भिड़ेगी।
Read More: एक लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, दिवाली से पहले कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव
David Warner injured वार्नर पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में टीम के टी20 विश्व कप विजयी अभियान में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे थे। उन्होंने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘‘मेरी गर्दन आज सुबह से जकड़ी हुई है। मैं पिछले दिन काफी तेजी से गिर गया था। मैं पहले गर्दन के बल इतनी जोर से कभी नहीं गिरा। गर्दन में वास्तव में जकड़न है। ’’
Read More: इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में स्टीव स्मिथ को उनकी जगह शामिल किया गया। वार्नर (35 साल) दो अर्धशतक जड़कर शानदार फॉर्म में हैं, इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी वह ‘कनकशन’ (सिर में चोट लगने) से बच गये थे।
वार्नर ‘प्वाइंट बाउंड्री’ पर मोईन अली का कैच लेने का प्रयास करते हुए अजीब तरीके से गिर गये थे जिससे उनकी जगह स्मिथ को शामिल किया गया। पर ‘कनकशन’ जांच पास करने के बाद उन्होंने कप्तान आरोन फिंच के साथ पारी का आगाज किया। लेकिन पांचवें ओवर में वह चार रन के स्कोर पर आउट हो गये। इंग्लैंड ने मैच चार रन से जीतकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली थी।

Facebook



