टी20 विश्व कप: गैर भारतीय ग्रुप मैच के टिकट 100 रुपये से, भारत के सुपर आठ मैच के 900 रुपये से
टी20 विश्व कप: गैर भारतीय ग्रुप मैच के टिकट 100 रुपये से, भारत के सुपर आठ मैच के 900 रुपये से
कोलकाता, 17 दिसंबर (भाषा) बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने बुधवार को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के दौरान ईडन गार्डन्स में होने वाले मुकाबलों के लिए टिकट की कीमतों की घोषणा की जिसमें ग्रुप चरण और नॉकआउट मुकाबलों के लिए कीमत अलग-अलग हैं।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का 10वां सत्र सात फरवरी से शुरू होगा।
बांग्लादेश बनाम इटली, इंग्लैंड बनाम इटली और वेस्टइंडीज बनाम इटली के ग्रुप मैच के लिए टिकट की कीमतें इस प्रकार तय की गई हैं: प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी (बी प्रीमियम) 4,000 रुपये।
लोअर ब्लॉक बी और एल एक हजार रुपये, लोअर ब्लॉक सी, एफ और के 200 रुपये, लोअर ब्लॉक डी, ई, जी, एच और जे 200 रुपये और अपर ब्लॉक बी1, सी1, डी1, एफ1, जी1, एच1, के1 और एल1 100 रुपये।
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश और इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश ग्रुप मैच के टिकट की कीमतें अधिक रखी गई हैं।
प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी (बी प्रीमियम) टिकट की कीमत 5,000 रुपये होगी जबकि लोअर ब्लॉक बी और एल की कीमत 1,500 रुपये है। लोअर ब्लॉक सी, एफ और के टिकट की कीमत 1,000 रुपये, लोअर ब्लॉक डी, ई, जी, एच और जे के टिकट 500 रुपये, और अपर ब्लॉक बी1, सी1, डी1, एफ1, जी1, एच1, के1 और एल1 की कीमत 300 रुपये है।
ईडन गार्डन्स में होने वाले सुपर आठ मुकाबलों और सेमीफाइनल के लिए प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी (बी प्रीमियम) टिकट की कीमत 10,000 रुपये रखी गई है।
लोअर ब्लॉक बी और एल टिकट की कीमत 3,000 रुपये, लोअर ब्लॉक सी, एफ और के की कीम 2,500 रुपये, लोअर ब्लॉक डी, ई, जी, एच और जे की कीमत 1,500 रुपये होगी जबकि अपर ब्लॉक बी1, सी1, डी1, एफ1, जी1, एच1, के1 और एल1 की कीमत 900 रुपये रखी गई है।
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook



