टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान ने कोरोना के खिलाफ अभियान के लिये एक लाख रूपये दिये

टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान ने कोरोना के खिलाफ अभियान के लिये एक लाख रूपये दिये

  •  
  • Publish Date - May 14, 2021 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

चेन्नई, 14 मई ( भाषा ) भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफलड़ाई में वह तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये देंगे ।

उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ देश में जो कुछ हो रहा है , उसे देखकर दिल दहल गया है । लोग इतनी परेशानी में हैं और रोज एक परिजन को खो रहे हैं । यह एक दूसरे की मदद करने का समय है। मैं तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये दे रहा हूं ।’’

उन्होंने सभी से यथासंभव मदद की अपील की ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई हम जीत जायेंगे ।’’

तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके साथियान ने पिछले साल भी केंद्र और प्रदेश सरकार को सवा लाख रूपये दान दिये थे ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द