तमिलनाडु, बंगाल और चंडीगढ़ ने आसान जीत दर्ज की
तमिलनाडु, बंगाल और चंडीगढ़ ने आसान जीत दर्ज की
लखनऊ, 14 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु ने शुक्रवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के ग्रुप ई मैच में सिक्किम को नौ विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम की टीम महज 79 रन पर सिमट गयी जिसके बाद तमिलनाडु ने 10 से ज्यादा ओवर रहते जीत की औपचारिकता पूरी की जिसके लिये टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला कारगर रहा और उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट झटके।
तमिलनाडु के लिये बायें हाथ के स्पिनर रविश्रीनिवासन साई किशोर सबसे सफल रहे जिन्होंने चार ओवर में सात रन देकर तीन विकेट झटके।
संजय यादव और मनिमारन सिद्धार्थ ने दो दो विकेट हासिल किये।
सिक्किम के लिये केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।
तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन 35 गेंद में 58 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जिससे उसने 62 गेंद रहते मैच जीत लिया।
अन्य मैचों में ओड़िशा को बंगाल से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा ओडिशा की टीम 86 रन पर सिमट गयी और बंगाल ने यह लक्ष्य 14.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
चंडीगढ़ ने झारखंड पर नौ विकेट से जीत दर्ज की।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



