तरूण मन्नेपल्ली मकाऊ ओपन क्वार्टर फाइनल में

तरूण मन्नेपल्ली मकाऊ ओपन क्वार्टर फाइनल में

तरूण मन्नेपल्ली मकाऊ ओपन क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: July 31, 2025 / 02:50 pm IST
Published Date: July 31, 2025 2:50 pm IST

मकाऊ, 31 जुलाई (भाषा) भारत के तरूण मन्नेपल्ली शीर्ष वरीयता प्राप्त हांगकांग के ली चियुक यू को हराकर मकाऊ ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए ।

तरूण ने दुनिया के 15वीं रैंकिंग वाले ली को 19 . 21, 21 . 14, 22 . 40 से हराया ।

इससे पहले वह फरवरी में जर्मन ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे थे । अब उनका सामना चीन के हू झे अन से होगा ।

 ⁠

आयुष शेट्टी को मलेशिया के जस्टिन होह ने 21 . 18, 21 . 16 से हरा दिया ।

महिला एकल में रक्षिता रामराज को थाईलैंड की बुसानन आंगबामरूंगफान ने 14 . 21, 21 . 10, 21 . 10 से मात दी ।

मिश्रित युगल में पांचवीं वरीयता प्राप्त ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो को मलेशिया के जिम्मी वोंग और लेइ पेइ जिंग ने 19 . 21, 21 . 13, 21 . 18 से हराया ।

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में