तरुवर और गोस्वामी ने मिजोरम को संभाला

तरुवर और गोस्वामी ने मिजोरम को संभाला

  •  
  • Publish Date - December 13, 2022 / 08:31 PM IST,
    Updated On - December 13, 2022 / 08:31 PM IST

नदिया, 13 दिसंबर (भाषा) तरुवर कोहली (123) और श्रीवत्स गोस्वामी (74) की उपयोगी पारियों से मिजोरम ने मेघालय के खिलाफ शुरुआती झटकों से उबर कर रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में मंगलवार को यहां अपनी पहली पारी में 252 रन बनाए।

मेघालय की तरफ से राजेश बिश्नोई ने 62 रन देकर चार जबकि अभिषेक कुमार और आकाश चौधरी ने दो-दो विकेट लिए। तरुवर और गोस्वामी ने चौथे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की।

उधर रंगपो में सिक्किम ने मणिपुर को पहली पारी में 186 रन पर आउट करने के बाद दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 58 रन बनाए हैं।

प्लेट ग्रुप के पटना में खेले जा रहे मैच में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को 212 रन पर आउट किया। अरुणाचल की तरफ से अखिलेश साहनी ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। बिहार के लिए आशुतोष अमन ने चार और सचिन कुमार ने तीन विकेट लिए।

बिहार ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 50 रन बनाए थे। बलजीत सिंह बिहारी 30 और अधिराज जोहरी 20 रन पर खेल रहे हैं।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर