टाटा स्टील मास्टर्स: गुकेश के सामने छठे दौर में अब्दुसत्तोरोव की चुनौती

टाटा स्टील मास्टर्स: गुकेश के सामने छठे दौर में अब्दुसत्तोरोव की चुनौती

टाटा स्टील मास्टर्स: गुकेश के सामने छठे दौर में अब्दुसत्तोरोव की चुनौती
Modified Date: January 23, 2026 / 04:02 pm IST
Published Date: January 23, 2026 4:02 pm IST

विज्क आन जी (नीदरलैंड), 23 जनवरी (भाषा) पिछले मुकाबले में जीत से आत्मविश्वास हासिल करने वाले भारत के युवा विश्व चैंपियन डी गुकेश टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर में उज्बेकिस्तान के अनुभवी और संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से भिड़ेंगे।

गुकेश ने पांचवें दौर में काले मोहरों से चेक गणराज्य के थाई दाई वान गुयेन को हराया था। उन्हें लगातार दूसरे मुकाबले में काले मोहरों से खेलना होगा। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मोहरों का रंग उनके प्रदर्शन पर असर डालता नहीं दिख रहा है।

गुकेश टूर्नामेंट की शुरुआत में कुछ मौकों पर अच्छी स्थिति का पूरा फायदा नहीं उठा सके। शुरुआती दौर में जावोखिर सिंदारोव के खिलाफ बेहतर स्थिति होने के बावजूद जीत दर्ज करने में नाकाम रहे गुकेश ने इसके बाद जॉर्डन वैन फॉरेस्ट के खिलाफ पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी की।

चार ड्रॉ और एक जीत के साथ तीन अंक लेकर गुकेश फिलहाल संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। वह शीर्ष पर चल रहे अब्दुसत्तोरोव, सिंदारोव और अमेरिका के हंस नीमन से केवल आधा अंक पीछे हैं।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में अर्जुन एरिगैसी ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से की थी और उसके बाद तीन ड्रॉ खेले। हालांकि, स्लोवेनिया का प्रतिनिधित्व कर रहे रूस के व्लादिमीर फेडोसेएव के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यह हार इसलिए भी चौंकाने वाली रही क्योंकि मुश्किल स्थितियों में खेलना अर्जुन की सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है। वह पिछली बाजी में हार के बाद 2.5 अंकों के साथ अर्जुन संयुक्त सातवें स्थान पर खिसक गए हैं।

उनके पास छठे दौर में जर्मनी के मथियास ब्लूबाउम के खिलाफ वापसी करने का अच्छा मौका होगा।

गत चैंपियन आर प्रज्ञानानंदा का प्रदर्शन अब तक उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है।  वह केवल 1.5 अंक ही जुटा पाए हैं। कैंडिडेट्स टूर्नामेंट का टिकट पक्का करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी के लिए जल्द लय पकड़ना बेहद जरूरी है, वरना टूर्नामेंट में आगे बढ़ना मुश्किल हो सकता है। अगले मुकाबले में उनका सामना फेडोसेएव से होगा।

अरविंद चिदंबरम भी 1.5 अंकों के साथ प्रज्ञानानंदा के बराबर हैं और आने वाले दौर में बेहतर खेल दिखाने की कोशिश करेंगे।

टाटा स्टील मास्टर्स का यह 88वां सत्र है। इसमें 14 खिलाड़ियों के बीच 13 दौर की राउंड-रॉबिन प्रणाली में होने वाला यह टूर्नामेंट शतरंज की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में गिना जाता है। भारत के दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद इसे पांच बार जीत चुके हैं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में