पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को हो रहा फायदा: पंत

पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को हो रहा फायदा: पंत

पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को हो रहा फायदा: पंत
Modified Date: April 22, 2025 / 11:35 pm IST
Published Date: April 22, 2025 11:35 pm IST

लखनऊ, 22 अप्रैल (भाषा) लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स से आठ विकेट की शिकस्त झेलने के बादे कहा कि इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रह रही है।

लखनऊ के छह विकेट पर 159 रन के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 13 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 161 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

पंत ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में प्रसारकों से कहा, ‘‘ यहां टॉस ने अहम भूमिका निभाई है। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को पिच से काफी मदद मिल रही है। लखनऊ में खैर ऐसा ही होता है, मैच आगे बढ़ने के साथ पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाती है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘ मैच इसी तरह चलता है और आप शिकायत नहीं कर सकते, दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है। टॉस एक बड़ी भूमिका निभा रहा है, लेकिन हम बहाने नहीं ढूंढ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें पता था कि हमने 20 रन कम बनाये है। ’’

खुद बल्लेबाजी के लिए सातवें क्रम पर आने के बाद आलोचना झेल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ हम परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहते थे। हमने (अब्दुल) समद को ऐसी पिच का फायदा उठाने के लिए भेजा था। (डेविड) मिलर के क्रीज पर जाने के बाद हमारी रन गति आगे नहीं बढ़ सकी। हमें इन चीजों को देखते हुए सर्वश्रेष्ठ संयोजन बनाना होगा।’’

भाषा आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में