दुबई। एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया शुक्रवार को दुबई पहुंच गई है। शनिवार से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट में छह टीमें 50 ओवर का वनडे मैच खेलेंगी। ऑलराउंडर केदार जाधव ने अपने ट्विटर हैंडल पर रोहित, धोनी, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ फोटो पोस्ट की।
वहीं बीसीसीआई ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी गुरूवार को एशिया कप के लिये रवाना हुए जबकि अन्य भी उनसे जुड़ जाएंगे।‘ चहल और कुलदीप ने धोनी के साथ फोटो पोस्ट की है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ करेगी, इसके बाद उसका सामना अगले दिन चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।
यह भी पढ़ें : संविलियन मामले में छत्तीसगढ़ सरकार को हाईकोर्ट की नोटिस, मांगा जवाब
बता दें कि पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर बड़ी जीत हासिल की थी। अब भारत के सामने उस हार का जवाब देने का सुनहार मौका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दुबई में 15 सितंबर को खेला जाएगा।
वेब डेस्क, IBC24
डूरंड कप : नेरोका एफसी ने ट्राउ एफसी को हराया
8 hours agoऐसा लगता है छह महीने पहले जहां छोड़ा था वहीं…
8 hours ago