Team India's semi-final match in World Cup
Team India announced against Australia series : नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब बेहद शानदार अंदाज में जीता। उसने श्रीलंका को 50 रनों पर समेट दिया। इसके बाद 10 विकेट से फाइनल और खिताब अपने नाम कर लिया। अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है।
Team India announced against Australia series : इस सीरीज के बाद अपने ही घर में भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलना है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम पहले ही घोषित कर दी है। अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसमें से दो वनडे मैच के लिए विराट रोहित को आराम दिया गया है तो वहीं केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है।
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद . शमी, मो. सिराज, प्रसीद कृष्णा