IND ODI Squad Announced. Image Source: File
नई दिल्ली। IND ODI Squad Announced दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया का स्क्वॉड घोषित कर दिया है। इस बार केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। राहुल की अगुवाई में टीम आगामी मुकाबलों में मैदान में उतरेगी। विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत संभालेंगे।
IND ODI Squad Announced घोषित टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कई युवा चेहरों को भी मौका दिया गया है। बल्लेबाजी क्रम में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा और रुतुराज गायकवाड़ शामिल किए गए हैं। ऑलराउंडर विभाग में वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, और नीतीश कुमार रेड्डी को जगह मिली है। गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा संभालेंगे। वहीं ध्रुव जुरेल को भी टीम में शामिल किया गया है।
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।