UGC New rules, image source; ibc24
नईदिल्ली: शिक्षा के मंदिर स्कूल-कॉलेज-यूनिवर्सिटीज समाज को नई दिशा देते हैं लेकिन अबकी बार इन्हीं कैंपस के लिए बनाए गए नियमों ( UGC New rules) से देश में नई बहस….नया मुद्दा…नया विरोध खड़ा हो गया है…तो आज हम बात UGC के न्यू रूल्स से करते हैं..पूरे देश के जनरल कैटेगरी के छात्र सड़क से सोशल मीडिया तक UGC के नये नियमों का पूरी ताकत के साथ विरोध कर रहे हैं…जिसमें एक-एक कर कई हस्तियां भी शामिल होती जा रही हैं…।
UGC ने नए रेगुलेशंस नोटिफाई होने बाद से विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा..जनरल कैटेगरी के छात्रों का आरोप है कि ये नियम एकतरफा हैं, ( UGC New rules) समाज में नई खाई पैदा करेंगे और फर्जी शिकायतों का खतरा बढ़ाएंगे..प्रदर्शन तेज हो गए हैं..दिल्ली में UGC हेडक्वार्टर के बाहर छात्र धरने पर, लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्र सड़कों पर, बिहार, राजस्थान, यूपी में कैंपस-कैंपस विरोध..कई जगहों पर छात्र बाल तक मुंडवा रहे हैं..सोशल मीडिया पर #UGCRollback, #UGC काला कानून वापस लो ..जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं..
विरोध सिर्फ छात्रों तक नहीं सीमित नहीं है..अब तो राजनेता, कलाकार और कथावाचक भी खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.. ( UGC New rules) पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इसे भारतीयों को बांटने वाला कानून बताया..
इधर मनोज मुंतशिर ने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री को संबोधित किया..और कहा कि UGC को काला कानून वापस लीजिए..अगर जातियां जीत गईं, तो भारत हार जाएगा
इससे पहले कवि कुमार विश्वास की UGC को लेकर की गई एक पोस्ट भी जमकर वायरल है.. ( UGC New rules) विश्वास ने एक कविता शेयर करते हुए कहा कि..
चाहे तिल लो या ताड़ लो राजा..
राई लो या पहाड़ लो राजा..
मैं अभागा ‘सवर्ण’ हूं..
रौंया-रौंया उखाड़ लो राजा” ..
#UGCRollback
ये मामला अब पेचीदा और मुश्किल होता जा रहा है..सुप्रीम कोर्ट ने भी UGC के खिलाफ दायर याचिकाओं पर तुरंत सुनवाई का फैसला किया है..लेकिन सवाल अब भी वही है..क्या सरकार ( UGC New rules) इसे वापस लेगी? या सुप्रीम कोर्ट कोई संतुलित रास्ता निकालेगा? विवाद बढ़ता जा रहा है, और ये उच्च शिक्षा में समानता vs न्याय की बड़ी बहस बन चुका है..