Team India Captain Mithali Raj will announce Retirement

आखिरी World Cup होगा Team India के कप्तान का? दिए सन्यास लेने के संकेत, टूर्नामेंट से पहले कही बड़ी बात

आखिरी World Cup होगा Team India के कप्तान का! Team India Captain Mithali Raj will announce Retirement After Women’s World Cup 2022

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : March 1, 2022/9:00 pm IST

रंगियोरा: Mithali Raj ICC Women’s World Cup 2022 4 मार्च से शुरू होने वाली है, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऊंचाई तक पहुंचाने वाली दिग्गज खिलाड़ी और टीम की कप्तान मिताली राज ने टूर्नामेंट के बाद सन्यास लेने के संकते दिए हैं। बता दें कि मिताली राज ने 22 साल पहले पहली बार वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रही थीं। 39 साल की मिताली न्यूजीलैंड में ही 2000 में खेले गए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थी। इसके 2 दशक से भी अधिक समय बाद वह इसी देश में (Women’s World Cup 2022) अपनी टीम की कप्तानी कर रही हैं।

Read More: ‘कच्चा बादाम’ सिंगर भुबन बदयाकर के स्वास्थ्य को लेकर आया बड़ा अपडेट, सड़क हादसे में हुए थे घायल

Mithali Raj मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, ‘मैंने वर्ल्ड कप 2000 से लेकर लंबी राह तय की है। वह वर्ल्ड कप भी न्यूजीलैंड में ही खेला गया था। टाइफॉयड होने के कारण मैं उस वर्ल्ड कप के मैचों में नहीं खेल पाई थी, अब मैं फिर से यहां हूं। यह लंबी यात्रा रही है और मैं इसका सुखद अंत करना चाहती हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि हमारे सभी खिलाड़ी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करें। इससे भारत को यह प्रतिष्ठित कप हासिल करने में मदद मिलेगी।’

Read More: JEE Main की परीक्षा तारीखों का ऐलान, आज से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 

भारत पिछली वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से 1-4 से हार गया था, लेकिन मिताली ने कहा कि उनकी टीम 4 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाले वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप से पहले हम जिन क्षेत्रों में सुधार करना चाहते थे, उन पर हमने पिछली सीरीज और उससे पहले के मैचों पर ध्यान दिया। टीम अब लगातार 250 से अधिक का स्कोर बना रही है और वर्ल्ड कप में भी हम इसे बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।’

Read More: Mahindra Marazzo और Renault Triber को टक्कर देने नए अवतार में आ रही Maruti की ये 7 सीटर कार, मिलेगा ये दमदार फीचर्स

टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें उतर रही हैं। भारत को पहला मुकाबला पाकिस्तान से (India vs Pakistan) खेलना है। यह टूर्नामेंट का 12वां सीजन है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने सबसे अधिक 6 बार खिताब जीता है। इसके अलावा इंग्लैंड ने 4 बार जबकि न्यूजीलैंड की टीम एक बार खिताब जीतने में सफल रही है। इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन भी है। मालूम हो कि मिताली पहले ही टी20 से संन्यास ले चुकी हैं।

Read More: आखिरकार सरकारी कर्मचारियों को होली से पहले मिल गई सौगात, DA में बढ़ोत्तरी पर लगी मुहर, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान