India vs England 5th Test : टीम इंडिया ने रचा इतिहास! इन खिलाड़ियों ने किया ये कारनामा, बल्लेबाजी देख गदगद हुए कप्तान रोहित शर्मा
India vs England 5th Test Team India created history! These players did this feat, captain Rohit Sharma got excited after watching the batting
India vs England 5th Test
India vs England 5th Test : भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम सीरीज में पहले से ही 3-1 से आगे चल रही है। ऐसे में यह मैच जीतकर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत करने उतरी है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी जारी है। भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी और जयसवाल, सरफराज और देवदत्त ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत ही खराब हो गई।
टीम इंडिया ने रचा इतिहास
बता दें कि पिछले 15 साल के भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि जब सभी पांच बल्लेबाजों ने पचास से ज्यादा रन बनाए है। इस सीरीज में भारतीय टीम की कामयाबी में यशस्वी जायसवाल का सबसे बड़ा रोल रहा है। उन्होंने 2 दोहरे शतक भी लगाए। यशस्वी जायसवाल ने पांचवे टेस्ट की पहली इनिंग में 58 गेंदों में 57 रन की पारी खेली थी। इसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। रोहित शर्मा ने अपना शतक 154 गेंदों में पूरा करते हुए कुल 13 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, शुभमन गिल ने 150 गेंदों में 110 रन की पारी खेली।
देवदत्त पड्डिकल और सरफराज ने दिखाया दम
बता दें कि देवदत्त पडिक्कल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में मिले मौके का पूरा फायदा उठाया और इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में फिफ्टी जमाई। देवदत्त ने इस मैच में भारत के लिए डेब्यू किया। उन्होंने अपने डेब्यू को यादगार बनाया। पड्डिकल 103 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, युवा खिलाड़ी सरफराज खान ने सीरीज में अच्छा परफॉर्म किया है। इस इनिंग में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 56 रन बनाए।
इस तरह भारत के लिए सभी शुरुआती 5 बल्लेबाज ने 50 से अधिक रन बनाए। भारतीय टीम ने पहली इनिंग में 200 से ज्यादा रन की बढ़त ले ली है। देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम पहली इनिंग में स्कोर को कहां तक ले जाती है। भले भारतीय टीम इस सीरीज को जीत चुकी है। लेकिन पांचवे टेस्ट में भी वह जीतने की पूरी कोशिश करना चाहेगी। क्योंकि इससे उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल पर फायदा मिलेगा।

Facebook



