Team India lost the third ODI : टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से जीता मैच

Team India lost the third ODI: टीम इंडिया ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे हार गया है।

Team India lost the third ODI : टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से जीता मैच

Team India lost the third ODI

Modified Date: September 27, 2023 / 09:56 pm IST
Published Date: September 27, 2023 9:53 pm IST

Team India lost the third ODI : नई दिल्ली। टीम इंडिया ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे हार गया है। भारत को राजकोट के मैदान पर 66 रन से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही। ऑस्ट्रेलिया ने 353 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय पारी 49.4 ओवर में 286 रन पर सिमट गई।

read more : Halley Comet : धरती से 76 साल में एक बार दिखता है ये धूमकेतु, इससे जुड़े हैं कई रहस्य, जानें पिछली बार कब आया था नजर 

Team India lost the third ODI : कप्तान रोहित शर्मा ने 57 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत 81 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने 61 गेंदों में 56 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जमाया। हालांकि, भारत 2-0 से सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रहा। भारत पहले वनडे में 5 और दूसरे मैच में 99 रन से जीत हासिल की थी।

 ⁠

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन जुटाए। सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 84 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन, कुलदीप यादव ने दो जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years