टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं? केंद्रीय मंत्री ने कही ये बड़ी बात
Team India will go to Pakistan to play Champions Trophy or not
नई दिल्लीः आईसीसी ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को दी है। इस टूर्नामेंट में विश्व के कई देशों का क्रिकेट टीमें शामिल होगी। वहीं अब भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने और नहीं जाने को लेकर कयासों का दौर शुरु हो गया है। इसी बीच अब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत सरकार और गृह मंत्रालय मिलकर फैसला करेंगे कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि समय आने पर ही फैसला किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा “समय आने पर भारत सरकार और गृह मंत्रालय फैसला करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जाता है। अब तक कई देश सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में खेलने से मना कर चुके हैं। जैसा कि आपको पता है वहां खेलते समय कई खिलाड़ियों पर हमला हो चुका है और यह बड़ा मसला है, जिससे हमें निपटना है।”

Facebook



