नईदिल्ली। bowler Jhulan Goswami has announced retirement भारतीय क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है। दरअरसल, भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अब क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। झूलन गोस्वामी ने हालही में इंग्लैंड दौरे के लिए महिला वनडे टीम के लिए वापसी की है। जानकारी के अनुसार, वो आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 24 सितंबर को खेलेंगी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read More: भारत के पूर्व खिलाड़ी ने इस खिलाड़ी को लेकर किया कमेंट, सचिन और धोनी से तुलना कर कही ये बात
bowler Jhulan Goswami has announced retirement गोस्वामी वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। उन्होंने अब तक 201 एक मैच खेल चुके है, जिसमें वो अबतक 252 विकेट लिए है। वहीं महिला वनडे विश्व कप में भी सबसे अधिक विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाई है। उन्होंने विश्व कप के 34 मैचों में 43 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। 39 साल की झूलन तीन महीने के अंदर अब वो 40 साल की हो जाएगी।
आपको बता दें कि झूलन को जुलाई में श्रीलंका दौरे के लिए भी चुना जाना था। लेकिन वो इस सीरीज के लिए पूरी तरफ से फिट नहीं है। वो पिछले चार सालों से टी20 नहीं खेली है।