Team India's head coach Dravid will change in South Africa series, this

साउथ अफ्रीका सीरीज में बदलेंगे टीम इंडिया के हेड कोच द्रविड़, इस दिग्गज खिलाड़ी को मिल सकती है जिम्मेदारी

आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। पांच मैचों की यह सीरीज भारत में ही खेली जानी है,

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : May 18, 2022/4:55 pm IST

नई दिल्ली। आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। पांच मैचों की यह सीरीज भारत में ही खेली जानी है, इसलिए कई बड़े प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है। इसी बीच एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस खबर के अनुसार इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ नहीं रहेंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : काम नहीं आया माफी मांगना, दाढ़ी-मूंछ वाले मजाक पर भारती सिंह पर दूसरी FIR दर्ज 

वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं नए कोच

राहुल द्रविड़ की जगह नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के चेयरमैन वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में 15-16 जून को टेस्ट टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल हुई सीरीज का एक मैच अभी बाकी है, जो सीरीज का डिसाइडर होगा। यह टेस्ट मैच 1 से 5 जुलाई के बीच खेला जाना है।

यह भी पढ़े :  NATO में शामिल होने के लिए फिनलैंड और स्वीडन ने किया आवेदन, यूरोप की सुरक्षा व्यवस्था में हो सकता है बदलाव 

9 जून से होगा टी-20 सीरीज का आगाज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आगाज़ 9 जून से होना है और 19 जून को इस सीरीज का आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल को आराम दिया जा सकता है। जबकि शिखर धवन टीम की कमान संभाल सकते हैं।