आईएसएल के लिये गोवा में टीमें पहुंचनी शुरू

आईएसएल के लिये गोवा में टीमें पहुंचनी शुरू

आईएसएल के लिये गोवा में टीमें पहुंचनी शुरू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: October 12, 2020 12:43 pm IST

मडगांव, 12 अक्टूबर (भाषा) आगामी इंडियन सुपर लीग में भाग लेने के लिये ज्यादातर घरेलू खिलाड़ी गोवा पहुंच गये हैं जिसके अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है और इसका तीन स्थलों पर सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजन किया जायेगा।

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इस सत्र में 11 टीमें खेलेंगी। इसके मैच तीन स्थलों – मडगांव के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, बैम्बोलिम के जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम और वास्को के तिलक मैदान स्टेडियम में दर्शकों के बिना कराये जायेंगे।

कुछ क्लब जैसे एफसी गोवा, हैदराबाद एफसी और केरला ब्लास्टर्स एफसी ने सत्र से पूर्व ट्रेनिंग शुरू कर दी जबकि बेंगलुरू एफसी ने इस महीने बेलारी में अपनी अकादमी में तैयारियां शुरू कीं।

 ⁠

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में