कटक, पांच जनवरी (भाषा) तेलुगु योद्धाज शुक्रवार को यहां चेन्नई क्विक गन्स को 38-30 से हराकर अल्टीमेट खोखो के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी।
राहुल मंडल तेलुगु योद्धाज के लिए स्टार रहे जिन्होंने 10 अंक जुटाये।
तेलुगु योद्धाज अंक तालका में शीर्ष पर पहुंच गयी है।
चेन्नई क्विक गन्स दूसरे स्थान पर है और सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है।
भाषा
नमिता
नमिता