थाईलैंड ने मैत्री फुटबॉल मैच में भारत को 2-0 से हराया

थाईलैंड ने मैत्री फुटबॉल मैच में भारत को 2-0 से हराया

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 08:56 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 08:56 PM IST

पथुम थानी (थाईलैंड), चार जून (भाषा) एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के महत्वपूर्ण मैच से पहले भारतीय टीम को बुधवार को यहां अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैत्री मैच में थाईलैंड से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

 थाईलैंड के लिए बेंजामिन डेविस और पोरामेट अर्जविलई ने क्रमश: आठवें और 59वें मिनट में गोल किए, जिससे घरेलू टीम ने थम्मासैट स्टेडियम में मैच पर दबदबा बनाए रखा।

भारत ने इस हार से पहले दोनों टीमों के बीच हुए पिछले दो मैचों जीत हासिल की थी। विश्व रैंकिंग में 99वें स्थान पर काबिज थाईलैंड ने हालांकि इस मुकाबले में 127वें पायदान पर काबिज भारत को ज्यादा मौके नहीं दिये।

करिश्माई खिलाड़ी सुनील छेत्री के पास मैच के 24वें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन उनके शानदार हेडर को थाईलैंड के गोलकीपर सरनोन अनुई ने डाइव लगाकर बचा लिया। छेत्री ने 2019 एएफसी एशियाई कप में थाईलैंड के खिलाफ भारत की 4-1 की जीत में दो गोल किए थे।  भारत ने उसी साल ( 2019 में) किंग्स कप में भी थाईलैंड को 1-0 से हराया था।

यह मैच 10 जून को कोवलून में हांगकांग के खिलाफ भारत के एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के महत्वपूर्ण मैच की तैयारी का हिस्सा था। थाईलैंड के लिए भी यही स्थिति थी क्योंकि उन्हें एएफसी एशियाई कप के आखिरी दौर के क्वालीफायर में तुर्कमेनिस्तान का सामना करना है।

भाषा आनन्द मोना

मोना