ब्रैडमैन की भारत के खिलाफ श्रृंखला में पहनी गई बैगी ग्रीन कैप नीलाम होगी

ब्रैडमैन की भारत के खिलाफ श्रृंखला में पहनी गई बैगी ग्रीन कैप नीलाम होगी

ब्रैडमैन की भारत के खिलाफ श्रृंखला में पहनी गई बैगी ग्रीन कैप नीलाम होगी
Modified Date: December 30, 2025 / 11:20 am IST
Published Date: December 30, 2025 11:20 am IST

सिडनी, 30 दिसंबर (भाषा) महान बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने भारत के 1947-48 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान जो बैगी ग्रीन कैप पहनी थी उसकी अगले महीने नीलामी की जाएगी।

ब्रैडमैन ने उस श्रृंखला के दौरान भारतीय ऑलराउंडर श्रीरंगा वासुदेव सोहोनी को कैप उपहार में दी थी। वह एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दौरा था।

ब्रैडमैन के युग की बची हुई अधिकांश बैगी ग्रीन कैप विभिन्न संग्रहालयों या निजी संग्रहों में रखी गई हैं लेकिन इस कैप को कभी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं किया गया या बिक्री के लिए नहीं रखा

 ⁠

गया।

ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस (एएपी) के अनुसार यह कैप 75 वर्षों से अधिक समय से लगातार एक ही परिवार के स्वामित्व में रही है।

लॉयड्स ऑक्शंस के ली हेम्स ने कहा, ‘‘यह क्रिकेट इतिहास की एक वास्तविक वस्तु है जिसे सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने व्यक्तिगत रूप से उपहार में दिया था।’’

ब्रैडमैन के युग के टेस्ट क्रिकेटर प्रत्येक श्रृंखला के लिए अलग-अलग कैप पहनते थे। इस कैप की सार्वजनिक नीलामी की जाएगी।

ब्रैडमैन को खेल के इतिहास का महानतम बल्लेबाज माना जाता है। उन्होंने भारत के खिलाफ 1947-48 की श्रृंखला में में छह पारियों में 178.75 के औसत से 715 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान तीन शतक और एक दोहरा शतक लगाया था। ऑस्ट्रेलिया ने यह श्रृंखला 4-0 से जीती थी।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में