World Athletics Championships में देश को मिल सकता हैं गोल्ड, इस युवा खिलाड़ी ने फाइनल में बनाई जगह

World Athletics Championships में देश को मिल सकता हैं गोल्ड : The country can get gold in the World Athletics Championships

  •  
  • Publish Date - July 21, 2022 / 07:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नई दिल्ली । भारत को जैवेलिन थ्रोअर में एक और स्वर्ण पदक मिल सकता हैं। World Athletics Championships के फाइनल में अनु रानी जगह बना ली हैं। 59.60 मीटर तक भाला फेंकते हुए अनु ने फाइनल में स्थान पक्का किया। अपने इस प्रदर्शन से युवा जैवेलिन थ्रोअर थोड़ी नाखुश हैं। उनका कहना हैं कि ये उनका बेस्ट नहीं है, वो जैसा चाहती थीं वैसा प्रदर्शन नहीं कर सकी। 〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

Read more : नहीं थम रहे कोरोना के मामले, आज मिले इतने नए मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े… 

अनु 2018 एशियाई खेलों में 53.93 मीटर के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ छठे स्थान पर रहीं थीं और उन्होंने कहा कि करियर के इस मुश्किल लम्हें से बाहर निकलने के लिए उन्हें काउंसिलिंग और प्रेरणादायी वीडियो देखने की जरूरत पड़ी थी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें