वह दिन दूर नहीं जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जगह टी20 लीग को प्राथमिकता देंगे क्रिकेटर: मैकुलम

वह दिन दूर नहीं जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जगह टी20 लीग को प्राथमिकता देंगे क्रिकेटर: मैकुलम

वह दिन दूर नहीं जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जगह टी20 लीग को प्राथमिकता देंगे क्रिकेटर: मैकुलम
Modified Date: May 13, 2023 / 05:05 pm IST
Published Date: May 13, 2023 5:05 pm IST

लंदन, 13 मई (भाषा) इंग्लैंड की टेस्ट टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम का मानना है कि क्रिकेट का परिदृश्य तेजी से बदल रहा है और वह दिन दूर नहीं जब कई खिलाड़ी अपने देशों की तरफ से खेलने के बजाय टी20 लीग में मिलने वाली मोटी धनराशि को प्राथमिकता देंगे।

कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर पिछले एक साल में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का भाग्य बदलने में अहम भूमिका निभाने वाले मैकुलम ने कहा कि अगर क्रिकेट बोर्ड यह सोचते हैं कि खिलाड़ी देश की तरफ से खेलने के लिए लुभावनी टी20 लीग को ठुकरा देंगे तो यह उनका भोलापन होगा।

मैकुलम ने ‘एसईएन रेडियो’ से कहा,‘‘ खेल दूसरी दिशा में आगे बढ़ रहा है। पिछले कुछ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर खिलाड़ियों की सोच बदली है और अगर हम यह सोचते हैं कि खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए इन टी20 लीग में खेलने के लिए मोटी धनराशि वाले लंबी अवधि के अनुबंध को ठुकरा देंगे तो यह हमारा भोलापन होगा।’’

 ⁠

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में